अग्निवर्द्धक चूर्ण बनाने की विधि

अग्निवर्द्धक चूर्ण 

विधि – पीसी हुई सोंठ 50 ग्राम , सेंधा नमक 150 ग्राम , काला नमक – 50 ग्राम , निम्बू का सत – 50 ग्राम , भुना हुआ जीरा – 100 ग्राम और पिपरमेंट – 2 ग्राम — इन सभी को पीसकर महीन चूर्ण बना ले | आपका भूख बढ़ाने वाला चूर्ण तैयार है |
मात्रा – भोजन करने के बाद 1/2 ग्राम की मात्रा में ले |

लाभ – अगर किसी की भूख मर गई हो तो उसे यह चूर्ण भोजन के उपरांत जरुर दे | क्योकि इससे भोजन बहुत अच्छी तरह पकता है और भूख बढाती है | इसके अलावा अगर किसी को भोजन करने के बाद आफारे की सिकायत हो तो उनके लिए भी यह चूर्ण रामबाण साबित होता है | पेट से सम्बंधित रोगों में यह चूर्ण काफी असरदार है |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *